पृष्ठ

7 फ़रवरी 2011

सरस्वती पूजा


विद्या की देवी 'माँ सरस्वती' का पूजन इस वर्ष आज के दिन होने जा रहा है। बचपन में ये 'पूजनोत्सव' धूम-धाम से मनाते थे। सप्ताह पूर्व ही सारी तैयारियां शुरू हो जाती थी। अपने निर्देशन में कुम्हार से मूर्ती बनवाने का जूनून, फिर काकी-भौजी से 'माँ शारदे' के लिए नयी एवं सुन्दर साड़ियाँ लाना , दरवाजे के आगे , दूर-दूर तक घास-फूस की सफाई करना , प्रसाद का मेनू तैयार करना और अंत में विसर्जन के पश्चात 'लराई-भोज' करना। आह, बड़े मनभावन दिन थे वो भी। अब तो मात्र औपचारिकता ही रह गई है। 

3 फ़रवरी 2011

तकनिकी सहयोग

आदरणीय ब्लॉग-मित्रों.
सुप्रभात.

कल हमने किसी तरह कंपोज सुविधा के तहत रोमन में टंकण कर हिंदी में लिखना सिखा. जिस पर आदरणीय द्विवेदी दद्दा ने अपनी टिपण्णी के माध्यम से हमें 'हिंदी टाइपिंग टूल' प्रोयग करने की सलाह दी. आप बंधू-बांधव में से जो कोई भी इस तकनिकी 
को जानते हों कृपया टिपण्णी के माध्यम से हमें इसे डाउनलोड करने का तरीका बताएं. साथ ही वर्ड-वैरीफिकेशन कैसे हटायें?

धन्यवाद.     

2 फ़रवरी 2011